विधि अधिकारी की परीक्षा में संविधान के स्त्रोत में से काफी प्रश्न पूछे जाते हैं।
भारतीय संविधान बनाने से पूर्व संविधान सभा ने विभिन्न देशों के संविधानो का अध्ययन किया तथा स्वतंत्रता से पूर्व बने अधिनियम और राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रस्तावों का भी अध्ययन किया जहां से जो उपबंध अच्छा लगा वह ले लिया गया और भारतीय संविधान में सम्मिलित कर लिया गया।
संविधान के विभिन्न प्रमुख उपबंधो के स्रोत निम्नलिखित हैं -
संसदीय प्रणाली - यूनाइटेड किंगडम (बिट्रेन)
मौलिक अधिकार - यू.एस.ए.(अमेरिका)
सर्वोच्च न्यायालय का संगठन व शक्तियां - यू.एस.ए.
राष्ट्रपति का पद - यू.एस.ए.
कनाडा, 1935 का भारत शासन अधिनियम - संघात्मक व्यवस्था
राज्य के नीति निदेशक तत्व - आयरलैंड
जर्मनी, 1935 का भारत शासन अधिनियम - आपात उपबंध
पूर्व सोवियत संघ रूस - मौलिक कर्तव्य
यूनाइटेड किंग्डम - संसद का विधान मंडल की प्रक्रिया
यूनाइटेड किंगडम - संसदीय विशेषाधिकार
गणतंत्र - फ्रांस
समवर्ती सूची - ऑस्ट्रेलिया
इसके अतिरिक्त संविधान का पूरा मॉडल ब्रिटिश राज व्यवस्था को ध्यान में रखकर बनाया गया है यद्यपि ब्रिटेन में अलिखित संविधान है भारत ने वहां स्थापित परंपराओं को अपने अनुरूप संविधान में लिपिबद्ध कर लिया है।
ब्रिटेन - संसदीय शासन, विधि निर्माण प्रक्रिया, एकल नागरिकता, संसदीय विशेषाधिकार, मंत्रिमंडल का लोकसभा के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व, औपचारिक प्रधान के रूप में राष्ट्रपति
अमेरिका - मौलिक अधिकार, उपराष्ट्रपति, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष न्यायालय, न्यायिक पुनर्विलोकन, सर्वोच्च न्यायालय का गठन एवं शक्तियां
कनाडा, 1935 एक्ट, - संघात्मक व्यवस्था
आयरलैंड - नीति निदेशक तत्व
जर्मनी, 1935 एक्ट - आपात उपबंध
सोवियत संघ रूस, - मौलिक कर्तव्य, पंचवर्षीय योजना
फ्रांस - गणतंत्र
ऑस्ट्रेलिया - समवर्ती सूची, प्रस्तावना की भाषा, केंद्र-राज्यों के बीच संबंध का शक्तियों का विभाजन
दक्षिण अफ्रीका - संविधान संशोधन की प्रक्रिया
जापान - कानून द्वारा स्थापित शब्दावली
2019 की परीक्षा मे आए हुए प्रश्न
1. भारतीय संविधान में 'नीति निदेशक तत्व' किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
a) अमेरिका
b) आयरलैंड
c) ब्रिटेन
d) कोलंबिया
उत्तर (b) आयरलैंड
2. भारतीय संविधान के निर्माताओं के द्वारा संविधान में 'न्यायिक पुनरावलोकन की अवधारणा' को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) संयुक्त राज्य अमेरिका
c) कनाडा
d) आयरलैंड
उत्तर (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
3. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'राज्यों का संघ' शब्द किस देश के संविधान से लिया गया है ?
a) स्वीटजरलैंड
b) कनाडा
c) फ्रांस
d) यूनाइटेड स्टेटस
उत्तर (b) कनाडा
4. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 में 'विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया' शब्द निम्न में से किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
a) जापान
b) यू.के.
c) यू.एस.ए.
d) फ्रांस
उत्तर (c) यू.एस.ए.
5. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 में 'विधि के समक्ष समता' एवं 'विधि का समान संरक्षण' शब्द किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
a) यू.एस.ए
b) आयरलैंड
c) कनाडा
d) ब्रिटेन
उत्तर (a) यू.एस.ए
6. भारतीय संविधान में 'एकल नागरिकता' की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है ?
a) फ्रांस
b) कनाडा
c) यू.के.
d) यू.एस.ए
उत्तर (c) यू.के.
7. निम्न में से किस को ब्रिटिश संविधान से नहीं लिया गया है ?
a) शासन की संसदीय प्रणाली
b) एकल नागरिकता
c) लोकसभा अध्यक्ष
d) मूल अधिकार
उत्तर (d)
8. निम्न में से किस देश के संविधान में विधि निर्माण की वेस्ट मिनिस्टर पद्धति एवं विधि के शासन को भारत में स्वीकार करने के लिए प्रभावित किया ?
a) यू.एस.ए.
b) ब्रिटेन
c) कनाडा
d) आयरलैंड
उत्तर (b) ब्रिटेन
9. भारतीय संविधान में आपातकाल संबंधित प्रावधान किस देश के संविधान से लिए गए हैं
a) ऑस्ट्रेलिया
b) ब्रिटेन
c) जर्मनी
d) कनाडा
उत्तर (c) जर्मनी
10. अनुच्छेद 51 A के अंतर्गत मूल कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
a) फ्रांस
b) जापान
c) रूस
d) कनाडा
उत्तर (c) रूस
11. हमारे संविधान में समवर्ती सूची की विशेषता को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
a) जापान
b) ऑस्ट्रेलिया
c) यूनाइटेड स्टेट्स
d) आयरलैंड
उत्तर (b) ऑस्ट्रेलिया
12. किस देश के संविधान से हमारे देश के संविधान में मूलभूत अधिकार एवं न्यायिक पुनरावलोकन की अवधारणा ली गई है ?
a) ऑस्ट्रेलिया
b) ब्रिटेन
c) संयुक्त राज्य अमेरिका
d) जापान
उत्तर (c) संयुक्त राज्य अमेरिका
13. हमारे संविधान में स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है ?
a) संयुक्त राज्य अमेरिका
b) फ्रांस
c) आयरलैंड
d) स्पेन
उत्तर (a) संयुक्त राज्य अमेरिका
No comments:
Post a Comment