How to prepare file of LL.B Third Year
अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी ने इस बार विधि तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए नौवां सब्जेक्ट में एक फाइल तैयार करने के लिए दी है जो 100 नंबर की है ।
Practical Training : Moot Court Exercise and Internship
फाइल कैसे तैयार करें
महाविद्यालयों में जो मूट कोर्ट का आयोजन करवाया गया है उनकी रिपोर्ट इस फाइल में लिखी जाएगी इस बार प्रत्येक महाविद्यालय में 3 मूट कोर्ट का आयोजन किया गया है उन तीनों मूट कोर्ट में जिन केसो का मंचन किया गया है उनका विवरण इस फाइल में दिया जाएगा। तीनों के तीन-तीन पेज लिखे जाएंगे। प्रथम पृष्ठ पर मूट कोर्ट के आयोजन में जो भी कठिनाई आई गई है उसके बारे में लिखा जाएगा और दूसरे पेज से दस न० पेज तक तीनों मूट कोर्ट के केस के बारे में लिखा जाएगा।
Internship under the guidance of an Advocate
इस फाइल को तैयार करने के लिए विद्यार्थियों को किसी लॉ फर्म या किसी एडवोकेट के पास इंटर्नशिप करनी होगी जिसका टाइम पीरियड लगभग 40 दिनों का है। उन्हीं एडवोकेट्स के द्वारा स्टूडेंट्स को यह फाइल तैयार करवाई जाएगी इस फाइल में उनके द्वारा एक सिविल केस और एक क्रिमिनल केस जो की न्यायालय द्वारा निर्णित हो चुका है की पूरी रिपोर्ट फाइल में लिखनी होगी।
जिसमें 1 से 10 पेज है उनमें तीनों मूट कोर्ट की रिपोर्ट लिखी जाएगी। फर्स्ट पेज पर मूट कोर्ट में आने वाली कठिनाइयों का वर्णन किया जाएगा और सेकंड से लेकर 10 पेजों तक तीनों मूट कोर्ट का विवरण दिया जाएगा। जो कि 3 - 3 पेज की होंगे।
CHAPTER 2
यह चैप्टर 11 से लेकर 20 पेज तक होगा जिसमें 2 मुकदमों का वर्णन होगा जिसमें से एक मुकदमा दीवानी न्यायालय का तथा दूसरा मुकदमा फौजदारी न्यायालय का होगा अर्थात न्यायालय द्वारा निर्णित किए गए एक सिविल केस और एक क्रिमिनल केस के बारे में लिखना होगा।
CHAPTER 3
इस चैप्टर में विधि तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को 'न्यायालय में विचारण प्रक्रिया का किस प्रकार पालन किया जाता है ' के बारे में लिखना होगा। दीवानी न्यायालय और फौजदारी न्यायालय में विचारण का रवया किस प्रकार निपटाए जाती है के बारे में पूरा विवरण देना होगा। जो कि उन्हें 5 - 5 पेजो में लिखना होगा। यह पेज संख्या 21 से 25 और 26 से 30 पर आएंगे।
CHAPTER4
इस चैप्टर में यह वर्णन किया जाएगा की एडवोकेट्स अपने क्लाइंट से किस प्रकार बात करते हैं। अर्थात वकील अपने क्लाइंट से उनकी समस्याओं के बारे में क्या चर्चा करते हैं उसके बारे में इस चैप्टर में लिखना होगा । इसमें में दो रिपोर्ट तैयार करनी होगी जो कि एक सिविल और क्रिमिनल केस के बारे में हो सकती है अर्थात इस चैप्टर में आवेदन पत्र, याचिका, प्रार्थना पत्र आदि को लिखा जा सकता है।
CHAPTER 5
यह चैप्टर पेज नंबर 41 से 50 तक लिखा जाएगा। इस चैप्टर में वकीलों द्वारा तैयार किए जाने वाले दस्तावेज और अदालत में जो भी कागज प्रस्तुत किए जाते हैं वह कैसे तैयार होते हैं उसके बारे में लिखना होगा। न्यायालय में वाद और याचिका कैसे दायर की जाती है उसके बारे में इस चैप्टर में लिखना होगा।
फाइल के इस पेज पर आपने जिस एडवोकेट के अंडर इंटर्नशिप की है उसके द्वारा Remarks दिए जाएंगे। आपने इंटर्नशिप के दौरान क्या सीखा और आपको क्या समझ में आया उसके बारे में आपके एडवोकेट द्वारा फीडबैक दिया जाएगा।