3. उत्तर प्रदेश राज्य बनाम नवाब हुसैन
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने रचनात्मक पूर्व सिद्धांत का प्रतिपादन किया।
4. पूर्व न्याय से संबंधित मामले
a) डचेस ऑफ किंग्सटन केस
b) मुन्नी बीबी बनाम त्रिलोकनाथ
c) बाय राम पेस्टोनोजी करीवाला बनाम भारत संघ
5. दरयाव बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
अनुछेद 226 के तहत खारिज की गई याचिका पूर्व न्याय (प्राड़ - न्याय) Res Judicata के रूप में कार्य करेगी ताकि संविधान के अनुछेद 32 के तहत उच्चतम न्यायालय में इसी प्रकार की याचिका को अपवर्जन किया जा सके ।
यह मामला पूर्व न्याय की प्रयोज्यता से संबंधित मामला है ।
6. जोली जॉर्ज वर्गीज बनाम बैंक ऑफ कोचीन
सर्वोच्च न्यायालय ने सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 51 की वैधता को सही ठहराया ।
7. एफकान इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बनाम चेरीयन वर्की कंस्ट्रक्शन कंपनी
उच्चतम न्यायालय ने वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रियाओं और सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 से संबंधित विधि का निर्धारण किया ।
8. मदनलाल बनाम बाल कृष्ण
द्वितिय अपील से संबंधित मामला
9. मनोहर लाल बनाम सेठ हीरालाल
अंतर्निहित शक्ति को किसी भी न्यायालय में प्रदान नहीं किया गया है यह एक न्यायालय में ही अंतर्निहित शक्ति है ।
10. सालेम एडवोकेट्स बार एसोसिएशन तमिलनाडु बनाम भारत संघ
1999 और 2002 के संशोधन अधिनियम के तहत सिविल प्रक्रिया संहिता में किए गए संशोधन संवैधानिक है ।
11. मार्गन स्टेनली म्युचुअल फंड बनाम कार्तिक दास
अंतरिम व्यादेश से संबंधित मामला
12. अर्जुन सिंह बनाम मोहिंदर कुमार
एक पक्षीय कार्यवाही के बाद भी प्रतिवादी वाद के आगे की कार्यवाही में भाग ले सकता है इस सिद्धांत को प्रतिपादित किया गया ।
13. किरण सिंह बनाम चमन पासवान
अधिकार क्षेत्र पर आपत्तियां से संबंधित मामला
14. रजिया बेगम बनाम साहेबजादी अनवर बेगम
पक्षकारो के संयोजन से संबंधित मामला
15. वर्क मेन बनाम बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज कोचीन पोर्ट ट्र्स्ट
रचनात्मक पूर्व न्याय से संबंधित मामला
16. अमेरिकन साइना माइंड कंपनी बनाम एथिकोन लिमिटेड
अस्थायी व्यादेश से संबंधित मामला
Thanks ma'am
ReplyDelete