It साक्ष्य से संबंधित प्रश्न [Evidence k important question] - CHAMARIA LAW CLASSES

Latest

law Related competition exam khi tayari kizye Chamaria law classes k sath

Saturday, January 20, 2024

साक्ष्य से संबंधित प्रश्न [Evidence k important question]



Important mcq

1  भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 3 में किस शब्द की परिभाषा नहीं दी है ?

  1. संस्वीकृति

  2. न्यायालय

  3. तथ्य

  4. दस्तावेज


2 धातु पत्र या शिलालेख पर उत्कीर्ण लेख क्या है ?

  1. एक हेतु

  2. एक संकल्पना

  3. एक दस्तावेज

  4. एक विचार


3 भारतीय साक्ष्य अधिनियम कब से प्रभावशील हुआ है ?

  1. 1 दिसंबर, 1872

  2. 1 अक्टूबर, 1972

  3. 1 सितंबर, 1872

  4. 1 नवंबर, 1872


4 कौन सा सबसे अच्छा साक्ष्य समझा जाता है ?

  1. अनुश्रुत साक्ष्य 

  2. प्राथमिक साक्ष्य

  3. वास्तविक साक्ष्य

  4. द्वितीयक साक्ष्य


5 निम्नलिखित में से किस पर साक्ष्य अधिनियम लागू होता है ?

  1. शपथ पत्र

  2. गैर न्यायिक कार्यवाहियां

  3. मध्यस्थम कार्यवाहियां

  4. न्यायिक कार्यवाहियां


6 प्रश्न यह है कि दिनांक 11 जनवरी 2019 को 'क' ने जयपुर में हत्या का अपराध कारित किया । जबकि अभियुक्त द्वारा साबित तथ्य है कि 'क' घटना वाले समय और दिनांक को शिमला में था यह तथ्य सुसंगत है क्योंकि -

  1. अभियुक्त द्वारा अन्यत्र उपस्थित होने का अभिवाक् है ।

  2. संव्यवहार की प्रकृति से सुसंगत तथ्य का स्पष्टीकरण प्राप्त होता है ।

  3. अभियुक्त का पश्चातवर्ती आचरण प्रकट होता है ।

  4. अभियुक्त का कृत्य साशय था, ना कि आकस्मिक कृत्य ।


7 भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अंतर्गत अभियुक्त का आचरण सुसंगत है ?

  1. धारा 12

  2. धारा 8

  3. धारा 10

  4. धारा 11

8 ऐसे तथ्य जो विवाधक तथ्य ना होते हुए भी किसी विवाधक तथ्य से इस प्रकार जुड़े हैं कि वे एक ही संव्यवहार के हिस्से हैं भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अंतर्गत सुसंगत है ?

  1. धारा 8

  2. धारा 5

  3. धारा 6

  4. धारा 7

9 प्रश्न यह है कि क्या 'अ' के साथ बलात्संग किया गया है और उसकी हत्या कर दी गई यह तथ्य उसने परिवाद किए बिना कहा कि मेरे साथ बलात्संग किया गया ।

  1. यह धारा 32 (1) के अधीन मृत्युकालिक कथन या धारा 157 साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत है ।

  2. यह आचरण के रूप में सुसंगत है ।

  3. यह सारवान् साक्ष्य के रूप में संगत है ।

  4. यह द्वितीयक साक्ष्य के रूप में सुसंगत है ।


10 अभियुक्त की पहचान से संबंधित प्रावधान भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में है ?

  1. धारा 11

  2. धारा 9

  3. धारा 6

  4. धारा 8


11 भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 10 में किस विषय से संबंधित प्रावधान दिए गए हैं ?

  1. षड्यंत्र

  2. हेतुक

  3. दुष्प्रेरण

  4. मानसिक दशा


12 'क' पर 'ख' की प्रतिष्ठा को अपमानित करने के आशय से एक लांछन प्रकाशित करके 'ख' कि मानहानि करने का अभियोग है 'क' ने पूर्व में भी इस प्रकार के लांछन 'ख' के बारे में प्रकाशित किए थे जो 'क' की तरफ से 'ख' के लिए वैमनस्य दर्शाता है यह तथ्य सुसंगत है क्योंकि 

  1. सुसंगत तथ्य का प्रभाव है ।

  2. यह सिद्ध करता है कि 'क' की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की तैयारी है ।

  3. यह विवादित तथ्यों की व्याख्या करना आवश्यक   है ।

  4. 'ख' की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आशय सिद्ध करता है ।


13 किस अवस्था में संस्वीकृति सिद्ध की जा सकती है ?

  1. यदि यह संस्वीकृति पुलिस ऑफिसर के समक्ष की जाती है ।

  2. यदि यह संस्वीकृति पुलिस के दबाव में मजिस्ट्रेट के समक्ष की जाती है ।

  3. यदि यहां से संस्वीकृति स्वेच्छापूर्वक मजिस्ट्रेट के समक्ष की जाती है ।

  4. इनमें से कोई नहीं ।


14 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

  1. स्वीकृति केवल मौखिक हो सकती है ।

  2. स्वीकृति केवल दस्तावेजी हो सकती है ।

  3. स्वीकृति मौखिक या दस्तावेजी दोनों तरह से हो सकती है ।

  4. इनमें से कोई नहीं ।


15 भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 की किस धारा में सन 2000 में इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की स्वीकृति के लिए संशोधन किया गया है ?

  1. धारा 107

  2. धारा 22 ए

  3. धारा 51

  4. धारा 46


16 निम्नलिखित में से किन मामलों में विशेषज्ञ की राय सुसंगत नहीं होती है ?

  1. भारतीय विधि का बिंदु

  2. विदेशी विधि का कोई बिंदु

  3. विज्ञान या कला का प्रश्न

  4. हस्तलेख या उंगली चिन्हों से संबंधित विषय


17 भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 47क के अंतर्गत किसी विषय के विवादित इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर सिद्ध किए जा सकते हैं ?

  1.  विशेषज्ञ के मत द्वारा ।

  2. प्रमाणित करने वाले अधिकारी द्वारा जिसने इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर का प्रमाण पत्र दिया है ।

  3. न्यायालय द्वारा स्वयं इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर का मिलान करके ।

  4. यह सभी ।


18 निम्न में से कौन सा तत्व भारतीय साक्ष्य अधिनियम के मुख्य सिद्धांतों में से नहीं है ।

  1. साक्ष्य को वाद विषय तक सीमित होना चाहिए ।

  2. अनुश्रुत साक्ष्य स्वीकार नहीं करना चाहिए ।

  3. अनुश्रुति साक्ष्य स्वीकार कर लेना चाहिए ।

  4. सर्वोत्तम साक्ष्य सभी मामलों में देना चाहिए ।


19 भारतीय साक्ष्य विधेयक 1872 निम्नलिखित में से किसके द्वारा तैयार किया गया था ?

  1. लॉर्ड मेकाले

  2. सर हेनरी मैन

  3. सर जेम्स स्टीफन

  4. लॉर्ड इम्पे



20 निम्नलिखित में से किसने लिखा है कि "इस आरोप में बल है कि साक्ष्य अधिनियम सबूत पर जितना बल देता है उतना सत्य पर नहीं"

  1. न्यायधीश वेस्ट द्वारा

  2. लॉर्ड मेकाले

  3. जस्टिस बी. आर. कृष्णा अय्यर

  4. जस्टिस पी. एन. भगवती


21 साक्ष्य की विधि-

  1. भूतलक्षी प्रभाव रखती है ।

  2. व्यक्ति के मूल अधिकारों को प्रभावित करती है ।

  3. सदैव भविष्यलक्षी प्रभाव रखती है ।

  4. प्रक्रियात्मक विधि नहीं है ।


22 भारतीय साक्ष्य अधिनियम में 'न्यायालय' शब्द के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन नहीं आता है ?

  1. सभी न्यायाधीश

  2. साक्ष्य लेने के लिए वैध रूप से अधिकृत व्यक्ति

  3. सिटी मजिस्ट्रेट

  4. मध्यस्थ


23 "उपधारणा कर सकेगा" के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही है ?

  1. न्यायालय किसी तथ्य को साबित हुआ मान सकेगा जब तक कि वह ना साबित नहीं कर दिया जाता है 

  2. ऐसे तथ्य के सबूत की मांग नहीं कर सकता है।

  3. उपधारणा कर सकेगा से अभिप्राय अखंडनीय‌ एवं निश्चयाक  उपधारणा से है।

  4. उपरोक्त सभी ।


24 शिनाख्त परेड किसके द्वारा ली जाती हैं ?
  1. पुलिस अधिकारी 
  2. मजिस्ट्रेट 
  3. कोई भी नागरिक 
  4. इनमे से कोई भी 
25 आर बनाम ब्लैक का वाद किस धारा से संबंधित हैं ?
  1. धारा 9 
  2. धारा 10 
  3. धारा 11 
  4. धारा 13 

Answer 

  1. [1]
  2. [3]
  3. [3]
  4. [2]
  5. [4]
  6. [1]
  7. [2]
  8. [3]
  9. [1]
  10. [2]
  11. [1]
  12. [4]
  13. [3]
  14. [3]
  15. [2]
  16. [1]
  17. [2]
  18. [3]
  19. [3]
  20. [3]
  21. [1]
  22. [4]
  23. [1]
  24. [4]
  25. [2]

2 comments:

  1. It's very knowledgeable for us thankyou ma'am

    ReplyDelete
  2. thankyou for reading my blog answer update kr diye h dubara read kr le

    ReplyDelete