Rajasthan Judicial Service Examinations
"Civil Judge Cader"
चमड़ियां लाॅ क्लासेज में एक बार फिर आप सबका स्वागत है आज की पोस्ट में हम राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा, 2024 में सिविल जज केडर परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानेंगे।
यह परीक्षा 3 चरणों में पूरी होगी |
1) Preliminary examination (objective type)
2) Written main examination (subjective type)
3) Interview.
Preliminary Exam Syllabus :-
प्रारंभिक परीक्षा में 100 प्रश्न होगें जो बहु विकल्पिय होगें जिसमें से 70 प्रश्न विधि के और 15 प्रश्न हिंदी भाषा तथा 15 प्रश्न इंग्लिश लैंग्वेज के होगें । प्रारंभिक परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होगा और ना ही इस परीक्षा के प्राप्तांक मुख्य परीक्षा में जोड़े जाएगें इस परीक्षा में कैंडिडेट का चयन मेरिट के आधार पर होगा जो औसत प्राप्तांक प्राप्त कर लेते हैं वही मुख्य परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
Duration 2 hours ;- maximum marks 100
No negative marking
Law:- law paper (I)
Code of Civil Procedure 1908
The Constitution of India
Indian Contract Act 1872
The Indian Evidence Act 1872
The Limitation Act 1963
The Specific Relief Act 1963
The Transfer of Property Act 1882
Interpretation of statues
The Rajasthan Rent Control Act 2001
Order/judgment writing.
Law paper (II)
The Code of Criminal Procedure 1973
The Indian Evidence Act 1872
The Indian Penal Code 1860
The Juvenile Justice (Care and Protection of Children) Act 2015
The Negotiable Instrument Act 1881 (chapter XVII )
The Probation of Offenders Act 1958
The Protection of Women from Domestic Violence Act 2005
The Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012
The Sexual Harassment of Women at Workplace (Prevention, Prohibition and Redressal) Act, 2013
Framing of Charges /Judgment Writing
Framing of Charges /Judgment Writing
Hindi proficiency:-
- शब्द रचना : संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय ।
- शब्द प्रकार :- (क) तत्सम अर्ध तत्सम तद्भव देशज विदेशी । (ख) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय (क्रियाविशेषण, संबंध सूचक विस्मय बोधक निपात)
- शब्द ज्ञान :- पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, समानार्थी शब्दों का विवेक, उपयुक्त शब्द चयन, संबंधवाची शब्दावली ।
- शब्द शुद्धि ।
- व्याकरणिक कोटियां : परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति ,पक्ष, वाच्य
- वाक्य रचना ।
- वाक्य शुद्धि ।
- विराम चिन्हों का प्रयोग ।
- मुहावरे/ लोकोक्तियां ।
- पारिभाषिक शब्दावली : प्रशासनिक, विधिक ।
English proficiency:-
1. Tenses
2. Articles and Determiners
3. Phrasal verbs and Idioms
4. Active and passive voice
5. Co-ordination and subordination
6. Direct and Indirect speech
7. Modals expressing various concepts _
( Obligation, Request, Permission, Intention, Condition, Probability, Possibility, Purpose, Reason, Companions, Contrast.)
8. Antonyms and synonyms.