Important questions for all judicial exam( विधि परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण उपयोगी प्रश्न)

Adv. Madhu Bala
1








Qus 1:- In the event of the death of the person referred to in subclause (1) of section 2(1) of the Rajasthan Rent Control Act,2001 in case of premises let out for the residential purpose, who of the following ordinarily residing with the tenant as member of his family up to his death shall be included within the definition of tenant?
  1. surviving supposed son, daughter, brother, sister, mother, father, grandfather and grandmother
  2. Surviving spouse son, daughter, mother and father
  3. Surviving spouse son, daughter, mother, brother, sister and father
  4. Surviving spouse son and daughter
(2)

प्रश्न 1:- राजस्थान किराया नियंत्रण अधिनियम 2001 की धारा 2(झ)के उपखंड (1) एक में निर्दिष्ट व्यक्ति की मृत्यु हो जाने की दशा में निवासीय प्रयोजनार्थ किराए दिए गए परिसर की दशा में ऐसे परिसर में किराएदार के कुटुंब के सदस्य के रूप में उसकी मृत्यु तक साधारणतया निवास कर रहे निम्नलिखित में से कौन से व्यक्ति किराएदार की परिभाषा में सम्मिलित होंगे ?
  1. उत्तरजीवी पति या पत्नी पुत्र पुत्री भाई-बहन माता-पिता दादा एवं दादी
  2. उत्तरजीवी पति या पत्नी पुत्र पुत्री माता एवं पिता
  3. उत्तरजीवी पति या पत्नी पुत्र पुत्री भाई-बहन माता एवं पिता
  4. उत्तरजीवी पति या पत्नी पुत्र या पुत्री
(2)

Qus 2 :- promisors under the Rajasthan rent Control Act 2001 does not include :-
  1. Out house apartment to a building
  2. Accommodation in a hostel
  3. Both 1 and 2
  4. None of the above
( 3)

प्रश्न 2 :- राजस्थान किराया नियंत्रण अधिनियम 2001 के अधीन परिसर में सम्मिलित नहीं है:-
  1. भवन से अनुलग्न उपगृह 
  2. छात्रावास में वास सुविधा
  3. (1) व (2) दोनों
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं.   
  5. सही उत्तर( 3)
Qus 3 :- In which case it was said that closing the account can be a basis for cheque dishonour ?

1. Amirchand v/s Nirmal Chand AIR 2011 SCC
2. Manish Bajaj V/S Ms. Maja Construction Pra. limited AIR 2009 NOC 136 MP
3. N.E.P.C. Nikon limited V/S Magma leasing AIR 1999 SC 1952
4. Sudheer V/S mankandi AIR 2009 SCC

(3)

प्रश्न 3 :-  खाता बंद करवा देना चेक अनादरण का आधार हो सकता है ऐसा किस वाद में कहा गया था ?

उत्तर:- 1. अमीर चंद बनाम निर्मल चंद (ए आई आर 2011 एस सी सी)

          2. महेश बजाज बनाम मैसर्स माजा कंस्ट्रक्शन प्राधिकरण लिमिटेड (ए आई आर 2009 एनओसी 136 एमपी )

          3. एन. ई. पी. सी. निकोन लिमिटेड बनाम मैग्मा लिजींग (ए आई आर 1999 एस सी 1952)

          4. सुधीर बनाम मान कंडी (ए आई आर 2009 एस सी सी)

सही उत्तर (3)

Qus 4:- In which section is this provision given that the bank slip will be prima facie evidence of certain facts?

1. Sec 146 Negotiable Instrument Act 1881

2. Sec 145 Negotiable Instrument Act 1881

3. Sec 111A Indian Evidence Act 1872

4. Sec 80 Indian Evidence Act 1872

( 1)

प्रश्न 4 :- यह प्रावधान किस धारा में दिया गया है कि बैंक स्लिप प्रथम दृष्टया कतिपय तथ्यों का साक्ष्य होगी ?

1. धारा 146 परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881

2. धारा 145 परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881

3. धारा 111 ए भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872

4. धारा 80 भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872

सही उत्तर ( 1 )

Qus 5 :- Which Article of the Indian Constitution provides for protection of interest of minorities ?

1. Article 15 (4)

2. Article 15 (3)

3. Article 29

4. Article 30

प्रश्न 5 :- भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यक वर्गों के हितों के लिए सरंक्षण का प्रावधान किया गया है ?

1. अनुच्छेद 15 (4)

2. अनुच्छेद 15 (3)

3. अनुच्छेद 29

4. अनुच्छेद 30 

सही उत्तर (3)

Qus 6:- Which of the following pair is correctly matched regarding the provision of the Constitution of India?

1. Article 352 --- effect of proclamation of emergency

2. Article 353 --- application of provision relating to distribution of revenues while a proclamations is in operation

3. Article 354 --- Determination of executive powers of the union, during emergency

4. Article 355 --- Duty of the union to protect States against external aggression and internal disturbance

(4)

प्रश्न 6 :- निम्नलिखित में से कौन सा युग्म में भारत के संविधान के उपबंध के संबंध में सुमेलित हैं ?

1. अनुच्छेद 352 --- आपातकाल की उद्घघोषणा का प्रभाव

2. अनुच्छेद 353 --- उद्घघोषणा के प्रचलन में रहने के समय राजस्व के वितरण से संबंधित उपबंधो का लागू होना

3. अनुच्छेद 354 --- आपातकाल के दौरान संघ की कार्यकारी शक्तियों का निर्धारण

4. अनुच्छेद 355 --- बाहरी आक्रमण और आंतरिक उपद्रव के प्रति राज्य की रक्षा करने का संघ का कर्तव्य

सही उत्तर (4)

Qus 7 :- which of the following is not a basic feature of the Indian Constitution

1. Preamble

2. Fundamental rights

3. Fundamental duties

4. Judicial review

  (3)

प्रश्न 7 :- निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय संविधान का आधारभूत ढांचा नहीं है ?

1. उद्देशिका

2. मौलिक अधिकार

3. मौलिक कर्तव्य

4. न्यायिक समीक्षा

सही उत्तर (3)

Qus 8:- In which list of the constitution of India the content of the Code of  Civil Procedure 1908 has been placed?

1. Union list

2. State list

3. Concurrent list

4. None of the above

(3)

प्रश्न 8 :- सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 की विषय वस्तु को भारतीय संविधान की किस सूची में स्थान दिया गया है ।

1. संघ सूची

2. राज्य सूची

3. समवर्ती सूची

4. इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर (3)

Qus 9:- After the judgement of the supreme court in Minerva Mills limited versus Union of India the provision of article 31 C means that

1. All directive principles supersede the fundamental rights

2. No directive principles can supersede the fundamental rights

3. The directive principle contained in Article 39 A supersede the fundamental rights

4. The directive principle contained in articles 39 B and C supersede the fundamental rights

(4)

प्रश्न 9 :- उच्चतम न्यायालय के मिनर्वा मिल्स लिमिटेड बनाम भारत संघ के निर्णय के पश्चात अनुच्छेद 31ग के उपबंध का अर्थ है -

1. सभी निर्देशक तत्व मूल अधिकारों का अधिक्रमण करते हैं ।

2. कोई निर्देशक तत्व मूल अधिकारों का अधिक्रमण नहीं करते ।

3. अनुच्छेद 39 क में अंतर्विष्ट निर्देशक तत्व मूल अधिकारों का अधिक्रमण करता है ।

4. अनुच्छेद 39 'ख' व 'ग' में अंतर्विष्ट निर्देशक तत्व मूल अधिकारों का अधिक्रमण नहीं करते हैं ।

सही उत्तर (4)

Qus 10 :- Which of the following statements is INCORRECT about fundamental duties under the constitution of India it shall be the duty of every citizen of India?

1. To uphold and protect the sovereignty unity and integrity of India.

2. To strive towards excellence in all spheres of individual and collective activity so that the nation constantly rises to higher levels of endeavour and achievement.

3. Who is a parent or guardian to provide opportunity for education to his child or as the case may be war between the age of 6 and 14 years.

4. To vote in public elections.

(4)

प्रश्न 10 :- भारत के संविधान के तहत मौलिक कर्तव्य के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है यह कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा कि वह -

1. भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें ।

2. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें जिससे राष्ट्र निरंतर बढ़ते हुए प्रयत्न और उपलब्धि की नई ऊंचाइयां छू ले ।

3. यदि माता-पिता या संरक्षक है, 6 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करें ।

4. सार्वजनिक चुनाव में मतदान करें ।

सही उत्तर (4)





Post a Comment

1 Comments
Post a Comment
To Top